घैलाढ़: प्रखंड के विभिन्न पंचायत से मंगलवार को विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिला करने वालों में मुखिया पद के लिए अर्राहा महुआ, दिघरा, पिपराही से प्रेमजीत कुमार, समिति सदस्य पद के लिए अर्राहा, पिपराही से संजीव कुमार, वार्ड सदस्य पद के लिए अर्राहा महुआ दिघरा पिपराही वार्ड नंबर 08 से कृष्णानंद पासवान ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में काफी गहमा-गहमी रही. प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर में बनाए गए काउंटरों पर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचते रहे. समर्थकों की भीड़ के कारण भोरे में पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही. नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी. एक तरफ जहां प्रत्याशी अपने-अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल करने में व्यस्त दिखे तो दूसरी तरफ उनके समर्थक हाथों में फूल माला लेकर अपने-अपने प्रत्याशियों के आने का इंतजार कर रहे थे.
नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर कई अस्थाई फूल मालाओं की दुकानें सजी रहीं. कोरोना गाइडलाइन का नामांकन में कोई असर दिखाई नहीं दिखा. प्रत्याशी और उसके समर्थक बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के दिखाई दिए.
(रिपोर्ट:- रामानंद कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....