शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 मार्च 2022

शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री

मधेपुरा: शहर के चर्चित पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव की धर्मपत्नी रेखा यादव पार्षद का पिछले दिनों निधन हो गया था. उनके निधनोपरांत वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री नीरज कुमार उर्फ बबलू सिंह श्री यादव के आवास पर पहुँच रेखा यादव पार्षद के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े भाई धयानी यादव मेरे पुराने मित्रों में से एक है. स्व. रेखा यादव पार्षद को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता था. 

इनका विचार बहुत ही सरल, कर्तव्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ एवम काफी लोकप्रिय महिला पार्षद थी. ये जब किसी भी पद पर नहीं थी तब भी समाजसेवा से जुड़कर लोगों की सेवा किया करती थी. इनके निधन से मुहल्लेवासियो, शहरवासियों समेत मैं भी काफी मर्माहत हूँ. वे मेरे परिवार का एक अंग थी, जिसकी भरपाई असंभव है. ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. 


मौके पर नगर पंचायत मुरलीगंज अध्यक्ष श्वेतकमल उर्फ बौआ यादव, पूर्व पार्षद मुकेश कुमार, भाजपा नेता आभाष झा, भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, सुचिन्द्र सिंह अधिवक्ता, अमित कुमार शिक्षक, बलराम यादव, परिजन दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, पूर्व बैंक अधिकारी अशोक ठाकुर, चंचल कुमार, संजय राय, अर्चना कुमारी, अनीशा भारती, रवीना कुमारी, लव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages