घैलाढ़: प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही परिसर में लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य व शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में आसपास के दर्जनों गांव से पहुंचे सैकड़ों लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया. साथ ही रोगियों को मुफ्त दबाई भी दी गयी. शिविर का उद्घाटन डॉक्टर सुबोध कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सुबोध कुमार ने कहा कि मनुष्य जीवन में मानव सेवा हीं धर्म का मुख्य आधार है.
उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 150 लोगों का मुफ्त इलाज जिनमें शुगर जांच, उच्च रक्तचाप जांच की गयी. चिकित्सक डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि अधिकांश मरीज उच्चरक्त चाप, मौसमी सर्दी खांसी, जोड़ का दर्द, चक्कर, खाज खुजली से ग्रसित पाए गए. डॉ. आदित्य ने लोगों को साफ-सफाई एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए उचित आहार लेने को कहा.वहां उपस्थित डॉ. निभा, डॉ कृष्णा, डॉ रितु आदि ने शिविर में पहुंचे लोगों का इलाज के साथ-साथ खानपान को लेकर बताते दिखे.
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....