बिहार राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक खिलाड़ियों की टीम रवाना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 मार्च 2022

बिहार राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक खिलाड़ियों की टीम रवाना

मधेपुरा: बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में 4 मार्च से 6 मार्च तक सुपौल के गांधी मैदान में आयोजित 48वीं बिहार राज्यस्तरीय जूनियर बालक व बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला के बालक खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई. खिलाड़ियों के रवानगी के समय जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी मधेपुरा जिला के उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं. आप में प्रतिभा की कमी नहीं है, केवल इसे प्रदर्शन करने की आवश्यकता है. टीम को पूर्णतः अनुशासित एवं खेल की भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराना है.

खिलाड़ियों को खेल के समय अपना ध्यान अपने टीम की रणनीति एवं विपक्षी के खेल प्रदर्शन पर होनी चाहिए. सचिव श्री कुमार ने बताया कि बालक टीम वर्ग में रुपेश कुमार (कप्तान), अमित कुमार, आशुतोष कुमार, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, सतीश कुमार सुमन, सौरभ कुमार, शुगंध कुमार, राजीव कुमार, विक्रम कुमार एव भरत राय शामिल हैं. मौके पर जिला कबड्डी संध कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, अमित कुमार आनंद, गौरी कुमार, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार, दुर्गा नंद प्रसाद, संतोष कुमार ने शुभकामनाएं दी.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages