मधेपुरा: सदर प्रखंड के कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीडीओ कलावती कुमारी की अध्यक्षता में जिला सशक्तिकरण कोषांग के तहत दिव्यांगजनो के लिए यूडीआईडी कार्ड संबंधी दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर वैसे दिव्यांगजन के लिए लगाई गई थी जिनके पास पूर्व से ऑफलाइन दिव्यांग का प्रमाण पत्र बना हुआ है. शिविर मेंयूडीआईडी बनवाने के लिए दिव्यांगजनो की भीड़ लगी रही.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कलावति कुमारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दिव्यांगजनो के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में दो दिवसीय शिविर लगाया गया है. इसके लिए डॉक्टरों की टीम कार्यपालक सहायक विकास मित्र को लगाया गया है. शिविर में चिकित्सक पदाधिकारी संतोष कुमार, लालेश्वर ऋषिदेव, कुंदन कुमार आदि मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- मोहन कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....