शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 फ़रवरी 2023

शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

घैलाढ़: प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 परमानपुर पश्चिम टोला में स्थित नवनिर्मित मंदिर में शिव पार्वती एवं राधा कृष्ण के प्रतिमा स्थापना को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने बताया कि शिवलिग व प्रतिमा की स्थापना शनिवार को होगी. लेकिन कलश शोभायात्रा शुक्रवार को ही निकाली गई. जिसमें लगभग 151 कुमारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. 18 फरवरी शनिवार को शिवलिंग एवं पार्वती राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की जाएगी साथ ही अखंड हरा भोला हरा शिवा का भी आयोजन किया जाएगा. शिवलिंग और प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य उदय कांत झा वेदिक के द्वारा पूजा पाठ विधि विधान के साथ 18 फरवरी शनिवार को किया जाएगा.

शोभा यात्रा की शुरुआत नवनिर्मित मंदिर परिसर में परिक्रमा के बाद शुरू हुई. जो शर्मा टोला होते हुए परमानंदपुर ओपी आदि गांव का भ्रमण कर घोपा गांव स्थित पोखर में आचार्य पंडित उदयकांत झा वैदिक, पंडित महावीर झा एवं पंडित आलोक झा बनगांव निवासी के द्वारा मंदिर निर्माणकर्ता पूर्व प्रमुख सियाशरण यादव व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव के द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा पाठ कर कलश पूजन करते हुए जल भरकर नवटोलिया, परमानपुर वार्ड नंबर 15, हरिया गांव का भ्रमण करते हुए पुन: नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण पहुंची. जहां कलश को स्थापित किया गया. कलश यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह नींबू पानी शरबत की व्यवस्था कर सेवा में लगे दिखे. इसके बाद कलश यात्रा में शामिल 151 कुमारी कन्या व महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कलश यात्रा में काफी संख्या में आसपास के गांव के सभी समुदाय के लोग साथ साथ चल रहे थे. 

इस दौरान आगे आगे बैंड बाजा एवं कलश शोभायात्रा के पीछे पीछे डीजे के धुन तथा हर हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया. इससे पूर्व इस नवनिर्मित मंदिर में शिवलिंग एवं मूर्ति स्थापना को लेकर मंदिर को सजाया संवारा गाया. जहां इस कार्यक्रम के मौके पर प्राचार्य पवन कुमार, महेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रमोद प्रभाकर, प्रदीप कुमार, पूर्व मुखिया महाधन ठाकुर, रवि यादव, संजय सम्राट एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण बंधु मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- रामानंद कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages