प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि रालोजद पार्टी ही कल बिहार की बागडोर संभालेंगी. हम सभी हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा को आगे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहते है. बिहार की जनता भी अब सत्ता परिवर्तन चाहती है. जिस तरह बिहार में अफसरशाही, तानाशाही, भष्टाचार का बोलबाला है. उस परिस्थिति में आगामी चुनाव में सत्ता का परिवर्तन होना ही जनता हित में है. बधाई देने वालो में मधेपुरा रालोजद जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रालोजद प्रो मृत्युंजय मेहता, मो. इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुलाब देवी, युवा रालोजद जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, रामचंद्र मेहता, अशोक मेहता, नवल किशोर, पंकज कुशवाहा, रविन्द्र मेहता, प्रो बिजेंद्र मेहता, मिथिलेश कुमार, रणधीर यादव, मुकेश मेहता, लक्ष्मण मेहता, श्याम मेहता, मो. इश्तयाक, भूषण मेहता, अखिलेश कुमार, आमिर राज, इरफान आलम, बजरंग साह वार्ड पार्षद आदि हजारो कार्यकर्ताओ एवं आम जनता ने बधाई दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....