अभिषेक बने प्रदेश उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 अगस्त 2023

अभिषेक बने प्रदेश उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

मधेपुरा: युवा राष्ट्रीय लोक जनता दल बिहार प्रदेश द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने प्रो. अभिषेक कुशवाहा को प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है.जिसके लिए नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने पार्टी के सर्वमान्य नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा, युवा रालोजद प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल एवं प्रदेश के तमाम सम्मानित पदाधिकारीगण का आभार प्रकट किया है एवं धन्यवाद दिया है. प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी ने जिस तरफ मुझपर विश्वास जताया है. उसपर खड़ा होने का पूरा प्रयास करूँगा. संगठन को पूरे बिहार मे मजबूत करने के लिए हमेशा अग्रसर रहूँगा. ज्यादा से ज्यादा युवा को पार्टी से जोड़ने का अथक प्रयास करूँगा. मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है. उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी,निष्ठा और सजगता के साथ करने का प्रयास करूँगा. 


प्रो. अभिषेक कुशवाहा ने कहा कि रालोजद पार्टी ही कल बिहार की बागडोर संभालेंगी. हम सभी हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा को आगे बिहार के मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहते है. बिहार की जनता भी अब सत्ता परिवर्तन चाहती है. जिस तरह बिहार में अफसरशाही, तानाशाही, भष्टाचार का बोलबाला है. उस परिस्थिति में आगामी चुनाव में सत्ता का परिवर्तन होना ही जनता हित में है. बधाई देने वालो में मधेपुरा रालोजद जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष सीताराम कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रालोजद प्रो मृत्युंजय मेहता, मो. इफ्तेखार आलम उर्फ गुड्डू, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुलाब देवी, युवा रालोजद जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, रामचंद्र मेहता, अशोक मेहता, नवल किशोर, पंकज कुशवाहा, रविन्द्र मेहता, प्रो बिजेंद्र मेहता, मिथिलेश कुमार, रणधीर यादव, मुकेश मेहता, लक्ष्मण मेहता, श्याम मेहता, मो. इश्तयाक, भूषण मेहता, अखिलेश कुमार, आमिर राज, इरफान आलम, बजरंग साह वार्ड पार्षद आदि हजारो कार्यकर्ताओ एवं आम जनता ने बधाई दी.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages