स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए लगाया गया कैंप - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

10 अगस्त 2023

स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए लगाया गया कैंप

मधेपुरा: शहरी इलाके के 130 स्ट्रीट वेंडरों को शिविर लगाकर ऋण की स्वीकृति दी गई. पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर परिषद ने शहर के सभी बैंकों में विशेष कैंप का आयोजन किया. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के कर्मी बैंक शाखाओं में चिह्नित वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोड़ने एवं ऋण लेने के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं. नगर मिशन प्रबंधक ई. राजीव रंजन ने बताया कि नगर के सभी बैंकों में पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथी दुकानदारों को जीवन यापन करने के लिए 80 हजार ऋण दिए जाएंगे. इसमें प्रथम किस्त 10 हजार, द्वितीय किस्त 20 हजार एवं तीसरे किस्त के रूप में 50 हजार का ऋण दिया जा रहा है. स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना का यह ऋण बगैर गारंटी दिया जा रहा है. लाभुक ऋण राशि का लाभ उठाकर अपना आर्थिक उत्थान करेंगे. 

ई. राजीव रंजन ने कहा कि मधेपुरा के विशेष अभियान से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में करीब 130 से अधिक वेंडरों का ऋण आवेदनों की स्वीकृति बैंक द्वारा प्रदान की गई. सबसे अधिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 99 आवेदन स्वीकृत अवस्था में है और ऋण अदायगी जल्द की जाएगी. योजना में गति प्रदान करने के लिए छुटे हुए वेंडर का सर्वे कार्य नगर निकाय में पुनः शुरू कर दिया गया है. इससे लाभुक योजना से आसानी से जुड़ पाएंगे और ऋण के लिए आवेदन एव अपना आर्थिक उत्थान कर पाने में सक्षम हो पाएंगे. 

सर्वेक्षण के लिए नगर निकाय के फुटपाथी दुकानदार अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की प्रति, आधार से लिंक हुआ मोबाइल नंबर, फोटो लेकर नगर परिषद कार्यालय सम्पर्क कर सकते हैं. जांचोपरांत एव सर्वेक्षण के बाद सर्वेक्षित वेंडर्स को वेंडिंग सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत इच्छुक लाभुकों को 10,000 रुपए की पहली किस्त की ऋण आवेदन कर ली जाएगी एवं स्वनिधि से समृद्धि योजना से सीधे जोड़ दिया जाएगा. मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रंबधक एसके सिन्हा, पीएनबी, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक एवं नगर परिषद के सामुदायिक संगठक अशोक, भूषण कुमार, अंजू, ममता, शशि, पिंकी, लक्षो, पूनम, काकोली देवी आदि मौजूद रहीं. 

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages