बंद पड़े है स्ट्रीट लाइट, बढ़ रही वारदात की आशंका - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

12 अगस्त 2023

बंद पड़े है स्ट्रीट लाइट, बढ़ रही वारदात की आशंका

घैलाढ़: अंधेरे में परेशान हो रहे राहगीर, लूटपाट की आशंका बनी रहती है. अर्राहा, महुआ, दिघरा, पिपराही अंतर्गत वार्ड क्रमांक 08 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपराही के करीब से पिपराही चौक तक लगभग 02 किलोमीटर के मध्य स्थित स्ट्रीट लाइट भी कई महीनों से बंद पर गया है. जिसके कारण रात्रि के समय इस बारिश में मार्ग से गुजरने वाले राहगीर घायल हो रहे हैं. कुछ दिन पूर्व जहां ग्रामीणों द्वारा कुछ स्ट्रीट लाइट को सुधारा गया. वहीं मुख्य मार्ग में स्थित बिजली के खम्भे से स्ट्रीट लाइट की रोशनी गायब है. स्ट्रीट लाइट को नहीं सुधारे जाने से रात्रि होते ही यहां अंधेरा तथा सन्नाटा पसर जाता है. जिस वजह से अनियंत्रित होकर वाहन तथा साइकल सवार घायल हो रहे है. 

वार्ड क्रमांक 08 निवासी इद्रभूषण कुमार, शुभाकर कुमार, मिस्टर कुमार, संजीव कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर अंधेरा होने के कारण रात्रि के समय ड्यूटी पर आने जाने वाले श्रमिकों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. लम्बी दूरी तक अंधेरा बने होने के कारण लूटपाट की भी आशंका लोगों को सताती है. जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रेमजीत कुमार बबलु को कई बार दी जा चुकी है. लेकिन विभाग और जनप्रतिनिधि कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. इस बाबत मुखिया प्रेमजीत कुमार बबलु ने बताया कि बारिश को लेकर परेशानी है, मिस्त्री से बात हुई है जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा.
(रिपोर्ट:- रामानन्द कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages