लायंस क्लब ने चलाया वृक्षारोपण अभियान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 जुलाई 2024

लायंस क्लब ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

मधेपुरा: लायंस क्लब ने प्रकृति की संरचनाओं को संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी आवास से वृक्षारोपण अभियान शुरू किया. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मिलकर लगभग पांच पौधे लगाए. अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पौधा के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. क्लब द्वारा किया जाए जा रहे कार्यों का काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को हरेक मौकों पर पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए.

क्लब के अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ ने बताया कि इस अभियान के तहत 1001 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. मिट्टी सुरक्षित रहती है और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ मिलता है. मौके पर लायन डॉ. एस एन यादव, लायन चन्द्रशेखर कुमार, लायन डॉ. आर. के पप्पू, लायन इन्द्रनील घोष, लायन डॉ. संजय कुमार, लायन विकाश सर्राफ, लायन ओम प्रकाश श्रीवास्तव, लायन डॉ. गोपाल, लायन मनोज राय, लायन सुधाकर सहित अन्य कई सदस्य शामिल थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages