पार्किंग का रेट चार्ज जगह- जगह लगाने का निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

15 जुलाई 2024

पार्किंग का रेट चार्ज जगह- जगह लगाने का निर्देश

सिंहेश्वर: बाबा मंदिर के पार्किंग स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की हुई घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. पार्किंग ठेकेदार को चेतावनी दी गयी है कि निर्धारित रेट से अधिक वसूली करने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हेडक्वाटर डीएसपी मदन मोहन एवं ट्रैफिक डीएसपी चेतानंद झा ने पार्किंग ठेकेदार को कहा कि वह निर्धारित रेट से एक रुपए भी अगर अधिक वसूली की शिकायत मिली तो सीधे जेल भेज देंगे. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास समिति से साईकिल का 5 रुपए, मोटरसाइकिल का 25 रुपए, कार एवं जीप का 50 रुपए और बस एवं ट्रक का 70 रुपया पार्किंग शुल्क निर्धारित है. पार्किंग ठेकेदार को निर्देश दिया गया कि वाहनों की पार्किंग का रेट चार्ट जगह जगह लगाएं.
(रिपोर्ट:- मिथिलेश कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages