मधेपुरा: खेल विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का संत अवध कीर्ति खेल मैदान पर शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी संदीप सिंह, सहायक समाह समाहर्ता कृतिका मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. यह प्रतियोगिता 2 से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के बच्चे भाग ले रहे हैं. डीएम विजय प्रकाश मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के विकास के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है. अगले एक साल में सभी पंचायतों में खेल के मैदान विकसित होंगे और खेल के क्लब बनाए जाएंगे. जहां प्रतिभावान बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ खेल और शारीरिक शिक्षा सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि दिमाग को भी विकसित करने में काफी सहयोग करता है. जिला खेल पदाधिकारी निकिता ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, रग्बी, हैंडबॉल, खो-खो, कुश्ती, फुटबॉल, क्रिकेट, ताईक्वांडो, शतरंज, बैडमिंटन, कराटे, वुशु, कबड्डी, योगा, बास्केटबाल आदि खेलों का आयोजन होगा. कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक सह संयोजक जिला कबड्डी संघ अरुण कुमार ने किया.
उन्होंने बताया कि 1500 मीटर अंडर-19 फाइनल बालक वर्ग में अमरीश कुमार प्रथम, गौतम कुमार डुमरेली पुरैनी द्वितीय, धनंजय कुमार उदाकिशुनगंज तृतीय, अंडर-17 1500 मीटर दौड़ में मौसम कुमार एकलव्य सेंटर मधेपुरा प्रथम, गौतम कुमार एकलव्य सेंटर मधेपुरा द्वितीय, नीतीश कुमार रासबिहारी मधेपुरा तृतीय, अंडर-17 बालिका वर्ग 1500 मीटर में शिवानी कुमारी मुरलीगंज प्रथम, गायत्री कुमारी उदाकिशुनगंज द्वितीय, शिवानी कुमारी भान टेकठी तृतीय, 200 मीटर अंडर 19 बालिका वर्ग में सुलेखा कुमारी मुरलीगंज प्रथम, नेहा कुमारी एसएनपीएम मधेपुरा द्वितीय, बंटी कुमारी भान ठेकठी तृतीय, अंडर 17 बालक वर्ग 80 मीटर में मनखुश कुमार एकलव्य सेंटर मधेपुरा प्रथम, मौसम कुमार एकलव्य सेंटर द्वितीय, नीतीश कुमार रास बिहारी विद्यालय मधेपुरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इस अवसर पर डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्र, एडीएम अरुण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी सईद अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंकज घोष, सेवानिवृत्त खेल शिक्षक संत कुमार, निजी विद्यालय के अध्यक्ष किशोर कुमार, अनिल राज, बालकृष्ण कुमार, अनुज कुमार, गुलशन कुमार समेत अन्य मौजूद थे. जबकि निर्णायक भूमिका में कैलाश कुमार कौशल, अमरेंद्र कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार ने अग्रणी भूमिका निभाई.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....