मधेपुरा: शहर के पश्चिमी बाईपास स्थित आयुष नर्सिंग होम द्वारा कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जहां अस्पताल के द्वारा जांचों उपरांत दवाई भी निःशुल्क दी गई. शिविर की लोगों ने खूब सराहना की. इससे पहले शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रसाद साह व सरपंच प्रतिनिधि केशव कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस दौरान अधिकतर बुखार, सर्दी-खासी, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए. मरीजों की जांच कर रहे आयुष नर्सिंग होम के संचालक डॉ. मनीष कुमार ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है. यदि समझदारी न दिखाई तो तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा बरसात का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं. इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें. ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें. बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें. शिविर में डॉ. अमित कुमार, डॉ. सरवन कुमार, डॉ. जयप्रकाश यादव आदि ने लगभग में 225 लोगों को निःशुल्क डॉक्टरी सलाह एवं दवाई दी गई. मौके पर रामानंद कुमार, बिनोद कुमार, सौरभ कुमार, हरी कुमार, रिंकी कुमारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....