इन जिलों में डीडीसी का ट्रांसफर
आईएएस डॉ. प्रीति को जहानाबाद, गुंजन को भोजपुर, शैलजा पांडेय को समस्तीपुर, सूर्य प्रताप सिंह को कैमूर, प्रवीण कुमार को बेगूसराय, आकाश चौधरी को बक्सर, सारा अशरफ को सुपौल, अनिल बसाक को मधेपुरा का डीडीसी बनाया गया है.
इन नगर निगम में नए कमिश्नर तैनात
आईएएस शुभम कुमार को भागलपुर, शिवाक्षी दीक्षित को मुंगेर और लक्ष्मण तिवारी को बेतिया का नगर आयुक्त बनाया गया है.
36 अनुमंडलों में नए एसडीओ तैनात
अविनाश कुमार- बक्सर सदर
केशव आनंद- नीमचक बथानी (गया)
स्वतंत्र कुमार सुमन- रजौली (नवादा)
अनिल कुमार- गोपालगंज सदर
विकास कुमार- बेतिया सदर
मनीष कुमार झा- बेनीपुर (दरभंगा)
चंदन कुमार झा- मधुबनी (सदर)
अनिश कुमार- फुलपरास (मधुबनी)
किशन कुमार- दलसिंहसराय (समस्तीपुर)
श्रीयांश तिवारी- सहरसा सदर
आलोक राय- सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा)
धीरज कुमार सिन्हा- निर्मली (सुपौल)
अभिषेक रंजन- बायसी (पूर्णिया)
अनुपम- धमदाहा (पूर्णिया)
त्रिलोकी नाथ सिंह- मनिहारी (कटिहार)
विकास कुमार- भागलपुर सदर
सौरव कुमार- जमुई
धनंजय कुमार- खगड़िया सदर
तरणिजा- बलिया (बेगूसराय)
पंकज कुमार घोष- उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
प्रभाकर कुमार- लखीसराय
प्रभात कुमार- बिक्रमगंज (रोहतास)
चंदन कुमार - बाढ़ (पटना)
अमित कुमार पटेल- हिलसा (नालंदा)
नीलेश कुमार - डेहरी ऑन सोन (रोहतास)
मनीष कुमार- रक्सौल (पूर्वी चंपारण)
संदीप कुमार- रोसड़ा (समस्तीपुर)
रंजीत कुमार रंजन- फारबिसगंज (अररिया)
प्रमोद कुमार- बनमनखी (पूर्णिया)
शारंग पाणि पांडेय- बेनीपट्टी (मधुबनी)
राज कुमार - बांका
अभिषेक कुमार - त्रिवेणीगंज (सुपौल)
कुमार अभिषेक- मुंगेर सदर
गौरव कुमार - पुपरी (सीतामढ़ी)
अभिषेक कुमार - मसौढ़ी (पटना)
आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
आईपीएस राजीव रंजन को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बनाया गया है. राकेश कुमार सिन्हा को निगरानी अन्वषण ब्यूरो में एसपी, पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में एसपी, अनंत कुमार राय को सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात, मनीष कुमार सिन्हा को विशेष सुरक्षा दल तो राजेश कुमार को बीसैप-16 में नई जिम्मेदारी दी गई है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....