दो दर्जन से अधिक दुकानों पर चला बुलडोजर - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 अगस्त 2025

दो दर्जन से अधिक दुकानों पर चला बुलडोजर

उदाकिशुनगंज: अनुमंडल मुख्यालय स्थित स्टेडियम मैदान से सटे दो दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सीओ हरिनाथ राम व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में दुकानदारों को लगातार अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर अल्टीमेटम मिल रहा था, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं पर रहा था. आखिरकार मंगलवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर चला कर सभी अस्थाई दुकानों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. सीओ हरिनाथ राम ने कहा कि उच्च न्यायालय का सख्त निर्देश है कि सरकारी जमीन पर अस्थाई रूप से कब्जा जमाये लोगों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर लगातार नोटिस दी जा रही है, परंतु वर्षों से अवैध रूप से कब्जा कर अस्थाई घर बनाकर रह रहे हैं या फिर दुकान संचालित कर रहे हैं. 
इस कारण आमजनों को अतिक्रमणकारियों के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चूंकि हाई स्कूल के समीप दो दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानदारों द्वारा आम का आढ़त चलाये जाने का कारोबार होता रहा है. इस कारण स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. चूंकि सड़कों पर सुबह से सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. इससे हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. लोगों द्वारा प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी. उसी शिकायत के आलोक में प्रशासन ने मंगलवार को सख्त रुख अख्तियार कर बुलडोजर चला कर सभी अस्थाई दुकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया. वहीं अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर दुकानदारों में मायूसी देखी गयी. वहीं आमजनों में हर्ष का माहौल देखा गया.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages