एसपी ने किया थाना का निरीक्षण, दिए निर्देश - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 अगस्त 2025

एसपी ने किया थाना का निरीक्षण, दिए निर्देश

आलमनगर: बुधवार को एसपी संदीप सिंह ने किसनपुर रतवारा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा को अपराध नियंत्रण सहित अपराधियों पर नकेल कसने का दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लंबित कांडो में फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने मामले के निष्पादन का निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान रतवारा थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी, जवान व चौकीदार उपस्थित थे. एसपी के थाना पहुंचते ही पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बलों के द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया गया. तत्पश्चात एसपी ने थाना परिसर के साफ-सफाई, विधि-व्यवस्था सहित परिसर का घूम घूमकर जायजा लिया. साथ ही थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. 
वही उन्होंने गुंडा पंजी, सहित विभिन्न पंजियों का गंभीरता के साथ निरीक्षण कर लंबित मामले का यथाशीघ्र निबटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी पर खास रूप से ध्यान देने, थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने, थाना क्षेत्र में शांति व अमन चैन बहाल करने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने सहित नियमित रूप से संध्या व रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नियमित रूप से दो पहिया वाहनों के कागजात की जांच कर, हेलमेट के प्रति बाइक सवार के बीच जागरूकता पैदा करने का निर्देश दिया. साथ ही थाना में फरियाद लेकर आने वाले महिलाओं एवं वृद्धजनों के साथ शालीनता से पेश आने की जरूरत है. निरीक्षण के दौरान एसपी संजीत सिंह काफी संतुष्ट देखे गए. मौके पर अनुमंडल पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र मिश्रा, एसआई रंजीत पासवान, करमचंद गांधी, एएसआई भारत पासवान, सुधीर कुमार ठाकुर, अनमोल कुमार के अलावे सभी पुलिस बल एवं चौकीदार उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages