मधेपुरा: जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक श्री श्री 108 बड़ी महावीर स्थान परिसर में गणपति मोरया संघ द्वारा भव्य गणपति महोत्सव का आगाज हुआ. महोत्सव 27 अगस्त 5 सितंबर तक चलेगी. जिसमें हर रोज संध्या सात बजे विशेष पूजा-अर्चना के साथ साथ भव्य आरती की जाएंगी. महोत्सव शुरू होने से पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा गया. आचार्य अजय कुमार झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा का प्राणा प्रतिष्ठा किया गया. जिसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. वहीं गणपति मोरया संघ के अरुण कुमार ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत हो गई है. प्रतिदिन संध्या महाआरती और बप्पा को लड्डुओं से भोग अर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारा को बढ़ावा देना है. इस तरह के आयोजन से हमारी संस्कृति और परंपराएं जीवित रहती हैं. प्रतिदिन सुबह और शाम की आरती में बड़ी संख्या भक्तगण में भाग लेंगे यह उम्मीद जताई जा रही है. 6 सितंबर को महोत्सव का समापन प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....