सीओ ने लिया राजस्व महा अभियान का जायजा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अगस्त 2025

सीओ ने लिया राजस्व महा अभियान का जायजा

सिंहेश्वर: सिंहेश्वर में राजस्व व भूमि सुधार विभाग के द्वारा चलाये गये राजस्व महा अभियान शिविर का मंगलवार को सीओ नवीन कुमार सिंह ने जायजा लिया. सीओ ने मौजा गौरीपुर में वितरण किए जा रहे जमाबंदी प्रति की जांच करते हुए राजस्व कर्मी को पर्याप्त मात्रा में प्रपत्र व पंपलेट रखने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के दौरान विभिन्न पंचायतों में लगने वाले पंचायत शिविर में सभी रैयत को सुधार के लिए सभी फार्मेट को भरकर जमा करना होगा, जिसे शिविर में उपस्थित ऑपरेटर जमाबंदी में अपलोड कर देंगे. इस दौरान सीओ ने चल रहे राजस्व महाअभियान कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि सभी रैयत को जमाबंदी की छायाप्रति व सभी फॉर्मेट हर हाल में उपलब्ध कराकर पंचायत में लगने वाले शिविर की तिथि के संबंध में जानकारी आवश्यक रूप से दें. 
सीओ ने रैयतों को बताया कि राजस्व महाअभियान में रैयत जमाबंदी में आवश्यक सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा घर- घर रैयतों को जमाबंदी प्रति वितरण कर दिए जाने के पश्चात पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन प्राप्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंचल सिंहेश्वर अंतर्गत सभी पंचायतों में दो बार दो- दो दिनों का कैंप आयोजन किया जाना है. 29 अगस्त से 20 सितंबर तक विभिन्न पंचायत में राजस्व शिविर- सीओ ने बताया बैहरी पंचायत के पंचायत भवन बैहरी में 29- 30 अगस्त को पहला शिविर व सात- आठ सितंबर को दूसरा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जबकि गौरीपुर का राजस्व कचहरी गौरीपुर में 31 अगस्त से एक सितंबर को पहला व नौ- दस सितंबर को दूसरा, इटहरी गहुमनी का मध्य विद्यालय गहुमनी में पहला दो- तीन सितंबर, दूसरा 11- 12 सितंबर को, सिंहेश्वर का राजस्व कचहरी गौरीपुर में पहला पांच- छह सितंबर को शिविर लगाया जाएगा. 
दूसरा 13- 14 सितंबर को, जज़हट सबैला का पंचायत भवन जजहट सबैला में पहला छह- सात सितंबर, दूसरा 14- 15 सितंबर को, दुलार पिपराही का पंचायत भवन पिपराही में पहला छह- सात सितंबर, दूसरा 14- 15 सितंबर को, कमरगामा का पंचायत भवन कमरगामा में पहला आठ- नौ सितंबर, दूसरा 16- 17 सितंबर को, पटोरी का पंचायत भवन पटोरी में पहला आठ- नौ सितंबर, दूसरा 16- 17 सितंबर को, लालपुर सरोपट्टी का पंचायत भवन लालपुर सरोपट्टी में पहला आठ- नौ सितंबर, दूसरा 16- 17 सितंबर को, सुखासन व भवानीपुर का पंचायत भवन सुखासन में पहला 11- 12 सितंबर, दूसरा 17- 18 सितंबर को, रूपौली का पंचायत भवन रूपौली में पहला 11- 12 सितंबर, दूसरा 19- 20 सितंबर को, मानपुर का पंचायत भवन मानपुर हाट में पहला 13- 14 सितंबर, दूसरा 19- 20 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages