नाला निर्माण के खिलाफ पूर्व मंत्री ने किया बैठक - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

26 अगस्त 2025

नाला निर्माण के खिलाफ पूर्व मंत्री ने किया बैठक

मधेपुरा: नगर परिषद में घटिया नाला निर्माण के खिलाफ मंगलवार को अतिथि गृह में नगरवासियों की बैठक पूर्व शिक्षा मंत्री सह सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर के नेतृत्व में हुई. बैठक में सबों ने कहा कि नाला हो या सड़क गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं हुआ, तो मधेपुरा के नागरिक संघर्ष के लिए बाध्य होंगे. गौरतलब है कि मधेपुरा नगर परिषद में जलजमाव से निजात पाने के लिए वाटर ड्रेनेज सिस्टम पूर्व वर्ती महागठबंधन की सरकार के तत्कालीन शिक्षा मंत्री व मधेपुरा के सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर के प्रयास से पूर्व उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 72 करोड़ रुपये आवंटित किया गया, लेकिन शहर में घटिया नाला निर्माण कर आवंटित राशि का बंदर बांट किया जा रहा है. घटिया नाला निर्माण के संदर्भ में कई बार सदर विधायक प्रो चंद्रशेखर ने जिला पदाधिकारी व अन्य सक्षम पदाधिकारी से शिकायत की. 
इसके बावजूद घटिया निर्माण जारी है. नगरवासियों ने कहा कि नाला निर्माण से पहले सड़कों का सीमांकन आवश्यक है. नाला निर्माण के लिए गड्डा खोदकर वाटर लेवल की जांच करना, 4 इंच बालू डालकर लेवल मेंटेन करना, प्रथम श्रेणी के ईंट से सोलिंग करना, पीसीसी ढलाई चार इंच करना, 10 से 12 एम एम मोटा छड़ लगाना, 6 से 8 इंच गैप में जाल बनाना, आम अवाम की जानकारी के लिए चल रहे सभी कार्य योजना का प्राक्कलन व कार्य योजनाओं की पट्टिका लगाना व मोटरसाइकिल लूट रोकने के लिए पुलिस गश्ती दल बढ़ाना प्रमुख मांग में शामिल है. सदर विधायक ने कहा कि किसी भी सूरत में नाला हो या सड़क घटिया निर्माण नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मधेपुरा के महान नागरिकों, बुद्धिजीवियों, छात्रों का सहयोग मिला तो निर्णायक संघर्ष का आगाज होगा.
बैठक में डॉ. आरके पप्पू, डॉ. सच्चिदानंद यादव, नगर परिषद उपाध्यक्ष पुष्पलता यादव, प्रो. अशोक यादव, गणेश मानव, रामकृष्ण यादव, गोपाल यादव,, आलोक कुमार मुन्ना, अमरेश कुमार यादव, जयकांत यादव, गजेंद्र यादव, पंकज यादव, वार्ड पार्षद टुनटुन यादव, रुदल यादव, भानु कुमार, शशि कुमार, प्रमोद कुमार, कमल दास, बबलू जायसवाल, आलोक चौधरी, जय कुमार गुप्ता, रामजन्म साह, आनंद प्राणसुखा, राकेश कुमार, जयकुमार गुप्ता, प्रभास कुमार, रितेश कुमार, संजीव कुमार, तुरबसु आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:-  ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages