अभाविप कार्यालय में नगर अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 अगस्त 2025

अभाविप कार्यालय में नगर अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) के नगर कार्यालय (विद्यार्थी भवन) में पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीयता को केंद्र में रखकर अभाविप का गठन किया गया. यह संगठन ज्ञान, शील एवं एकता के मूलमंत्र के साथ अहिर्निश सेवा में सक्रिय रहता है. इसके कार्यकर्ता हमेशा राष्ट्रहित के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने को तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सतत जागरूकता आवश्यक है. हम स्वयं अपने व्यक्तित्व एवं चरित्र का निर्माण करें और समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान दें. हम सभी मिलकर वर्ष 2027 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करने में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएं. 
इस अवसर पर परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सह पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रांत संगठन मंत्री राकेश कुमार मौर्य, विभाग प्रमुख सह पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री, नगर उपाध्यक्ष डॉ. शंकर कुमार मिश्र, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व प्रांत मंत्री अभिषेक कुमार, प्रांत सह मंत्री समीक्षा यदुवंशी, जिला प्रमुख डॉ. दिलीप कुमार दिल, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रांत शोध कार्य सह प्रमुख डॉ. रंजन यादव, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सह प्रमुख आमोद आनंद, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीतीश सिंह यादव, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, मनीष कुमार, अंशु राज, रवि रंजन, सत्यम कुमार, विवेक कुमार, ललित कुमार, संजीव कुमार उर्फ सोनू, रोहित कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages