मधेपुरा: बिहार राज्य स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह अभ्यास शिविर सहरसा तथा मुंगेर जिला राइफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मुंगेर के नवनिर्मित फायरिंग रेंज में हुआ. प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा जिले के रुद्राक्ष टेंटल इंप्लांट हाॅस्पिटल के संस्थापक डॉ प्रणव प्रताप सिंह का चयन 50 मीटर ओपन साइट राइफल इवेंट के लिए हुआ है. तीन से छह अगस्त तक पटना के विक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्वालिफाई करने वाले शूटरों को जोनल तथा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए खेलने का अवसर मिलेगा. वही शूटिंग कोच सहरसा जिला राइफल संघ के सचिव सह शूटिंग कोच के अलावा वरिष्ठ शूटिंग कोच सह आर्म्स विशेषज्ञ तथा मुंगेर जिला राइफल संघ के सचिव अवधेश कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय निशानेबाज अनिमेष कुमार से शूटर डॉ प्रणव प्रताप सिंह ने आयोजित प्रशिक्षण शिविर में टारगेट फायरिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. वहीं सभी प्रतिभागी शूटरों को आर्म्स एक्ट 1959 तथा आर्म्स रूल 2016 के आवश्यक बिंदुओं को बताया गया. साथ ही सेफ्टी व सेफ हैंडलिंग सह स्टोरेज के साथ साथ फर्स्ट एड से संबंधित मूलभूत तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर शूटिंग की बारीकियों को जाना. प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत डॉ प्रणव आत्म विश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णतः तैयार हैं. उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सहरसा जिला राइफल संघ के सचिव त्रिदिव सिंह ने शुभकामना दी.(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....