मधेपुरा: जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर भक्ति चरम पर है. मंदिरों व घरों में नवरात्र को लेकर मां दुर्गा के सभी स्वरूप की पूजा अर्चना की जा रही है. विद्वान पंडित के मंत्रचारों से चारो ओर गूंज रही है. लोग पूजा अर्चना में लीन हो चुके हैं. इसी बीच सोमवार की देर शाम जिला प्रशासन ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया है, जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सुविधा और स्वच्छता की जांच की। यह निरीक्षण विभिन्न स्थानों पर किया गया. जिलाधिकारी तरनजोत सिंह और पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की समीक्षा की है. जिसमें सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बल की तैनाती और यातायात नियंत्रण शामिल हैं. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वास्थ्य शिविर और पार्किंग की व्यवस्था की जांच की गई. पूजा समितियों को वालेंटियर्स तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भीड़ नियंत्रण में मदद मिल सके. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु सिंह, डीपीओ स्थापना अभिषेक कुमार, एसआई स्नेहा कुमारी, शुभांगी कुमारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....








