दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न, पटना विजेता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

17 दिसंबर 2025

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न, पटना विजेता

मधेपुरा: बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में आयोजित 51वीं बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह आज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी प्रीति यादव, पी बी वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की निदेशक डॉ. पूनम कुमारी, नगर परिषद के पूर्व पार्षद डॉ. विजय कुमार विमल तथा बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री किशोर कुमार ने की, जबकि संचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के संयोजक एवं आयोजन समिति के सचिव अरुण कुमार ने किया. वहीं समाजसेवी जयप्रकाश यादव ने खिलाड़ियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर एक सराहनीय पहल की है. उनका यह योगदान निश्चित ही खेल जगत में सकरात्मक ऊर्जा भर देगा. बता दें कि फाइनल में पटना की टीम ने 32 अंक प्राप्त कर विजेता का खिताब जीता, जबकि सीतामढ़ी की टीम ने 23 अंक के साथ उपविजेता स्थान हासिल किया. तृतीय स्थान पर नवादा और बेगूसराय की टीमें रही. 

प्रथम सेमीफ़िनल में सीतामढ़ी ने नवादा को 38‑36 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. द्वितीय सेमीफ़िनल में पटना ने बेगूसराय को 36‑27 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. रेफ़री बोर्ड के इंचार्ज प्रो. कबड्डी राणा रणजीत सिंह, जयशंकर चौधरी, पंकज कुमार सिंह, सुभाष कुमार, निवास कुमार, नंदन कुमार, रवि कुमार, लवली कुमारी, राखी कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मधेपुरा जिला कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, खेल शिक्षक अमित कुमार, आनंद दीपक, प्रकाश रंजन, राहुल कुमार, मिथुन कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार, आनंद सुमित, सौरभ कुमार, सुगंध कुमार, गोरी शंकर, लुशी कुमारी, राखी कुमारी आदि ने अग्रणी भूमिका निभाई. समापन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और आयोजन की सराहना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के खेल आयोजनों को निरन्तर आयोजित करने की आशा व्यक्त की. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages