स्नातक पार्ट वन में नामांकन की तिथि जारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 अगस्त 2023

स्नातक पार्ट वन में नामांकन की तिथि जारी

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक पार्ट वन सत्र 2023-24 में नामांकन की तिथि जारी कर दी है. कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर बताया कि पहली चयनसूची के आधार पर 16 से 31 अगस्त तक स्नातक पार्ट वन में नामांकन लिया जाएगा. बता दें कि स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए इस बार निर्धारित सीट के मुकाबले 8 हजार कम छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. यूएमआईएस पोर्टल के मुताबिक बीएएनएमयू अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में 33 विषय में स्नातक की पढ़ाई होती है. इसके लिए 68776 सीटें निर्धारित है. इस बार 60942 छात्र-छात्राओं ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है. कई विषयाें में सीट से दो गुणा से भी अधिक आवेदन आया है, जबकि कुछ विषय में एक भी आवेदन नहीं आया है. सबसे अधिक 10308 आवेदन हिंदी विषय में आया है. इसके अलावा इतिहास में 8694, भूगोल में 6648 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. वहीं अरेबिक, बांग्ला, ओल्ड इकोनोमिक्स, स्टेटटिक्स में एक भी आवेदन नहीं आया है. डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह ने बताया कि यूएमआईएस द्वारा चयनसूची तैयार किया जा रहा है. कोशिश है कि 16 अगस्त से पहले चयनसूची जारी हो जाए. 

नामांकन के लिए पहली चयनसूची प्रकाशित 

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में संचालित स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम एमएलआईएस में नामांकन के लिए पहली चयनसूची प्रकाशित कर दी गई है. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के समन्वयक डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि चयनसूची के आधार पर 11 से 22 अगस्त तक नामांकन लिया जाएगा. सभी कोटि के लिए कटऑफ प्रतिशत जारी कर दिया गया है.

(रिपोर्ट:- मनीष कुमार)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages