मधेपुरा: श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से आये समाज के महिला-पुरुषों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर कृष्ण क्रांति संघ मधेपुरा एवं श्रीकृष्ण सेना के द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी. बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल लोगों ने विवि चौक, कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, पानी टंकी, मुख्य बाजार होते हुए कर्पूरी चौक से पूर्वी बायपास का भ्रमण किया. शोभायात्रा के समापन के बाद संरक्षक परमेश्वरी प्रसाद यादव एवं अध्यक्ष अजय प्रसाद ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प सभी को लेने कि आवश्यकता है.
इस अवसर पर श्रीकृष्ण सेना अध्यक्ष राहुल यादव ने कहा कि हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के वंशज हैं. उनके आदर्श जीवन एवं दिव्य गुणों को धारण करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने श्रीकृष्ण मंदिर को सुव्यवस्थित व विकसित करने की जरूरत बतायी. शोभायात्रा में परमेश्वरी यादव, अजय यादव, राकेश भारती, राहुल यादव, जापानी यादव, आशीष यादव, सुधांशु, कुमारी विनीता भारती, मुरारी, प्रकाश, मनीकांत, सुदीन सहित सेकरों भक्त उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....