अभाविप कार्यकर्ताओं ने चलाया प्राध्यापक खोजो अभियान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 अगस्त 2024

अभाविप कार्यकर्ताओं ने चलाया प्राध्यापक खोजो अभियान

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में मंगलवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्राध्यापक खोजो अभियान चलाया गया. अभाविप नेताओं ने सुबह 10.30 बजे विज्ञान संकाय के सभी विभागों का भ्रमण किया. स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग को छोड़ सभी विभाग के एचओडी और शिक्षक गायब मिले. कार्यकर्ताओं ने इसके बाद सामाजिक विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय और परीक्षा भवन में संचालित सभी पीजी विभागों का भ्रमण किया. अधिकांश पीजी विभागों में ताला लटका मिला. कुछ विभाग के एचओडी और एक-दो शिक्षक उपस्थित थे. 


अभाविप के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि छात्रों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित पीजी विभागों में समय पर शिक्षक और कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं. जिससे छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. छात्रों की शिकायत पर मंगलवार को हमलोगों ने विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों का भ्रमण किया, इस दौरान अधिकांश विभाग में ताला लटका मिला. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में अराजकता का माहौल है. विभाग में विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. सबसे दयनीय स्थिति परीक्षा भवन में संचालित विभिन्न विभागों की है. कई महीनों से क्लास रूम और शौचालय की सफाई नहीं हुई है. 

सीनेट सदस्य सह अभाविप नेता रंजन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर से अधिकांश शिक्षक गायब ही रहते हैं. मंगलवार को भी विभिन्न विभागों के एचओडी और शिक्षक गायब थे. विद्यार्थी परिषद के प्राध्यापक खोजो अभियान की जानकारी मिलने पर कई शिक्षक बारिश में भींगते हुए विभाग पहुंचे. इसकी लिखित शिकायत कुलसचिव और राजभवन की जाएगी. विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि 2 लाख वेतन पाने वाले शिक्षक भी समय से विभाग नहीं आते हैं, यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए. मौके पर अमोद आनंद, नवनीत सम्राट, राजू सनातन, सोनू कुमार, अंकित आनंद समेत अन्य मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages