भूपेंद्र जयंती समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय कुमार वर्मा ने कहा कि भूपेंद्र बाबू का समाजवाद आज चर्चा में आना चाहिए जिससे उसकी उपयोगिता और सार्थक हो. आज जब संविधान को बदलने और मिटाने की साजिश चल रही है तब भूपेंद्र बाबू और उनका समाजवाद इसे रोकने का रास्ता नजर आ रहा है. आज से पचास साल पहले उनकी मृत्य के प्रत्यक्षदर्शी रहे पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय कुमार वर्मा ने कहा कि वो उनके जीवन का सर्वाधिक मनहूस दिन था यह धरती एक अनमोल सामाजिक, राजनीतिक हस्ती से वीरान हो गई. विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अरुण कुमार ने कहा कि यह भूपेंद्र मंडल का समाजवाद आज भी राजनीति में समाजसेवा का रास्ता दिखाता है. उनके समाजवाद को अपनाने और आगे ले जाने पर उन्होंने बल दियाा. पूर्व कुलसचिव प्रो शचींद्र महतो ने कहा कि भूपेंद्र बाबू व्यवस्था परिवर्तन के पुरोधा रहे ,इस संदर्भ में उनके काम से अधिक कर्म बोलते थेे. पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो सच्चिदानंद यादव ने कहा सामाजिक परिवर्तन के विविध प्रकारों पर प्रकाश डालते हुए इस क्षेत्र में भूपेंद्र बाबू के प्रयास की चर्चा की.
विशिष्ट अतिथि लोकसभा प्रत्याशी रहे प्रो कुमार चंद्रदीप ने भूपेंद्र बाबू के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक योगदानों को रेखांकित कियाा. पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे इंजिनियर प्रभाष ने कहा कि भूपेंद्र बाबू का जीवन ताउम्र समाजवाद को समर्पित रहा उनका जीवन संघर्षों की राजनीति वाला था जिससे यह प्रेरणा मिलती है कि बिना संघर्ष के नेता नहीं बना जा सकता. राजनीति में पिछली पीढ़ी को कम मौका देने पर उन्होंने चिंता जताते हुए राजनीति के निर्बाध गति के लिए समुचित अवसर प्रदान करने पर बल दिया. महिला आयोग की सदस्य रही प्रो गीता यादव,राजद नेत्री विनीता भारती ने अपने संबोधन में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल के समाजवाद को बड़ा आधार बताया. वाम नेता गणेश मानव ने वर्तमान सामाजिक स्थिति और परिस्थित को रेखांकित करते हुए उसमें सुधार की आवश्यकता पर प्रकाश डालाा. भूपेंद्र बाबू की 50 पुण्यतिथि के अवसर पर व्यवस्था परिवर्तन और भूपेंद्र नारायण मंडल विषय पर आयोजित परिचर्चा में वक्ताओं ने खुलकर अपनी बातें रखी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विचार मंच के अध्यक्ष सह पूर्व प्रति कुलपति प्रो के के मंडल ने कहा कि भूपेंद्र विचार मंच भूपेंद्र बाबू के विचारों को आम आवाम तक ले जाने वाला प्लेटफार्म है. वर्तमान राजनीति में समाजवाद की प्रासंगिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा अपने स्थापना काल से विचार मंच लगातार उनके विचारों के साथ सुदूर क्षेत्रों को जोड़ रहा है. कार्यक्रम का संचालन विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव सांसद प्रतिनिधि पूर्व जेडीयू जिला अध्यक्ष प्रो विजेंद्र यादव ने किया वहीं विचार मंच के संयुक्त सचिव डॉ हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया. कार्यक्रम को विधान परिषद पीआरओ अजीत रंजन, अल्पसंख्यक नेता मो लुकमान ने संबोधित करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल को श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राम कृष्ण यादव को सम्मानित किया गया. सचिव ने कहा कि विचार मंच भूपेंद्र बाबू के विचारों को फैलाने के साथ साथ समाज हित में कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित भी करने का काम करती रही है. भूपेंद्र नारायण मंडल की 50वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विचार मंच के कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार द्वारा रचित भूपेंद्र नारायण मंडल के संक्षिप्त जीवनी का वाचन प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने किया. इस अवसर पर विचार मंच के कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य प्रो अरविंद कुमार, प्रो पीयूष कुमार, योगेन्द्र प्रसाद यादव, विकास चंद्र यादव, रामकृष्ण मंडल, राजद नेता रामकृष्ण यादव जी, पूर्व प्राचार्य डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव जी, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रो. राजकिशोर यादव की गरिमामई उपस्थिति रही. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों सहित विभिन्न राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दलों, संगठनों के लोगों ने अपने जननेता के पुण्यतिथि समारोह में भाग लिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....