पूर्व पार्षद ने गड्ढेनुमा सड़क को करवाया समतल - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 मई 2025

पूर्व पार्षद ने गड्ढेनुमा सड़क को करवाया समतल

मधेपुरा: नगर परिषद्, मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नंबर- 14 में वरीय अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव एवं अमरेश कुमार शिक्षक के घर के आगे कीचड़युक्त जल-जमाव गड्ढेनुमा जगहों पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्त्ता ध्यानी यादव एवं जन सहयोग से ईट राबिश देकर उक्त जगह का समतलीकरण करवाया गया. मौके पर पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्त्ता ध्यानी यादव ने कहा कि इस रास्ते से आने-जाने वाले आमजनों सहित मोहल्ले वासियों को काफी कठिनाई होती थी. तत्काल ईट राबिश देकर रास्ते को आने-जाने के लिए सुगम बना दिया गया हैं. मुहल्लेवासी किरण कुमारी, रानी देवी, रंजू देवी ने कही कि उक्त जगह पर बहुत पहले ईट राबिश देकर समतल किया जाना चाहिए था. कई स्कूल जाने वाले बच्चे इसमें गिर जाते थे. पूर्व पार्षद ध्यानी यादव के इस काम को वार्ड वासियों ने काफी सराहा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages