मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को आयोजित नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में 18 वर्ष से 30 वर्ष तक के स्नातक पास बेरोजगार अभ्यर्थियों को फ्यूज़न फाइनेंस में कैशियर के पद पर रोजगार का अवसर प्रदान किया गया. इस अवसर पर आयोजित इंटरव्यू में 30 युवतियों ने भाग लिया, जिसमें से 18 युवतियों का चयन किया गया. महाविद्यालय में आगा ख़ान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) के द्वारा नि:शुल्क रोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसके बाद अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं. कार्यक्रम में प्रिंसिपल कैलाश प्रसाद यादव, बीबीए विभाग के कृष्ण कांत, ले. गुड्डू कुमार, सहायक सावन कुमार उर्फ रुपेश, बीसीए विभाग के के के भारती, कुंदन कुमार सिंह, नीतीश कुमार, अशोक मुखिया, बिभूति और अमन कुमार (विकास प्रबंधक) एवं अन्य उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....