बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम पदाधिकारियों के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह, निदेशक (आईक्यूएसी) प्रो. नरेश कुमार, परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव भी आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रहे. संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने किया. बैठक में प्रथमत: गत बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि एवं अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार किया गया. तदुपरांत मुख्य रूप से राजभवन, राज्य सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय से प्राप्त निदेशों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही स्नातकोत्तर विभागों एवं महाविद्यालयों से एनएसएस मद की राशि विश्वविद्यालय खाते में जमा कराने तथा ससमय उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजने और सभी महाविद्यालयों में एनएसएस का कार्यकाल बनाने तथा बोर्ड एवं स्लोगन लगाने का निर्णय लिया गया.
इसके अलावा एनएसएस के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को नियमानुसार पॉकेट एप्लायंस के भुगतान सहित उनकी अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर भी आवश्यक निर्णय लिए गए. इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों का डेटाबेस तैयार करने, उनका माय भारत पोर्टल पर सिविल डिफेंस वॉरियर के रूप में पंजीकृत कराने और स्वयंसेवकों को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने पर प्रमाण-पत्र जारी करने का भी निर्णय लिया गया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....