उदाकिशुनगंज: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया. विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गई. वहीं दूसरे सत्र में विद्यालय परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने छात्राओं को देश में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग व समर्पण के बारे में बताया. उन्होंने कहाकि आजादी हमने बहुत कुर्बानियों से देकर हासिल कर ली है. हम सबका कर्तव्य है कि इसकी रक्षा करें. हमें हमारे देश को बलिदानियों को सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को ही याद नहीं करना चाहिए. उन्हीं के कारण आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले रहे हैं. उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम अपने लिए निर्धारित सभी कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से अनुपालन कर श्रेष्ठ परिणाम की प्राप्ति करें.
(रिपोर्ट:- सोनू कुमार)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....